आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और साथ ही विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को दोनों एक दूसरे के ऊपर जमकर निशाना साधा है! वही मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए ये कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुंह संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वतंत्रता संग्राम का कोई हिसाब नहीं था और साथ ही उसी के जवाब में देवेंद्र फडणवीस का भी कहना है कि आर एस एस के संस्थापक जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी थे!
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को विधानसभा में कहा है कि शिवसेना स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं थी और साथ ही ना ही उनका मूल संगठन आरएसएस था! भारत माता की जय बोलने से आप यानी बीजेपी देशभक्त नहीं बन सकते हैं!
बता दे कि ऐसे में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए ये कहा है कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री को ये बिल्कुल भी नहीं मालूम है कि आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार भी एक स्वतंत्रता सेनानी ही थे!