मध्य प्रदेश में पिछले दिनों ही शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी और अभी इस समय भारत में लॉक डाउन का दूसरा चरण चरण चल रहा है| इसके बावजूद मध्य प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है| इससे पहले भोपाल में एक दृष्टिहीन महिला के रेप की खबर आई थी, फिर दमोह में 6 साल की बच्ची के रेप का मामला आया और अब बैतूल|

मध्य प्रदेश का बैतूल जिला यहां ग्रामीण इलाके में 29 अप्रैल की शाम सात लोगों ने 19 साल की एक लड़की का गैंग रेप किया लड़की अपने भाई के साथ बाइक पर पेट्रोल भरने गई थी| लौटते वक्त 3 आदमियों ने सुनसान इलाके पर उनके ऊपर हमला कर दिया भाई को कुएं में फेंक दिया और अपने चार और साथियों को बुलाकर लड़की का गैंगरेप किया|

एक रिपोर्ट के मुताबिक “लड़की जब भाई के साथ अपने गांव लौट रही थी तो उनकी हेड लाइट खराब हो गई बाइक रोककर लड़का उसे ठीक करने लगा, तभी तीन आदमी वहां पहुंचे उन्होंने लड़के को पीटा, फिर कुएं में फेंका और लड़की को लेकर चले गए, पास के स्टॉप डैम में जाकर रुके वहां उनके 4 साथी और आए और सातों ने एक-एक कर लड़की का बलात्कार किया|

परिवार वालों को कुछ ही दूरी पर लड़की भी मिल गई बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया| पुलिस ने उससे पूछताछ की जिसके बाद 29 अप्रैल की रात को ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई छानबीन शुरू की अगली सुबह पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ लिया दो आरोपी अभी भी फरार हैं| जिस आरोपी का आधार कार्ड मिला था वह भी अभी पकड़ाई में नहीं आया है पुलिस ने बताया कि 7 लड़कों में से तीन नाबालिग है सातों पास के ही इलाके में मजदूरी करते थे| उधर लड़की का मेडिकल टेस्ट हो गया है और उसके बाद गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया गया है सब डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस विजय पुंज का कहना है “फरार दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा जांच पूरी होने के बाद को केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए रखा जाएगा”

आपको बता दें कि Lock डाउन के बावजूद मध्य प्रदेश से रेप की खबरें लगातार आ रही है इससे पहले भोपाल में भी एक दृष्टिहीन महिला के साथ रेप की खबर आए फिर दमोह में 6 साल की बच्ची के रेप का मामला आया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here