LPG GAS CYLINDER : देश में एलपीजी गैस सिलेंडर( LPG GAS CYLINDER ) की बढ़ी हुई कीमतों से हर कोई परेशान है। वही पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर( LPG GAS CYLINDER ) की कीमतों में 10 रुपये की कटौती भी की थी। इसी के साथ अब मौजूदा समय में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये है। तो अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर( LPG GAS CYLINDER ) की कीमतों से परेशान हो चुके हैं तो पेटीएम (PAYTM ) आपके लिए एक बेहद खास ऑफर लाया है जिसके जरिए अब कोई भी महज 9 रुपये गैस सिलेंडर ( LPG GAS CYLINDER ) खरीद सकते है।

बता दे कि पेटीएम (PAYTM ) ने अप्रैल के महीने में कैश बैक ऑफर (CASHBACK OFFER) की शुरुआत की है। और इस ऑफर के तहत अगर आप एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG GAS CYLINDER ) बुक करते हैं तो आपको 800 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। हालांकि आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ फर्स्ट टाइम यूजर के लिए ही है।

वही अगर आप पेटीएम(PAYTM ) के जरिए पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG GAS CYLINDER ) की बुकिंग BOOKING कर रहे हैं तो फिर आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। जिसको 7 दिन के अंदर यूज करने पर आपको 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक का कैश बैक मिल सकता है। हालांकि इस ऑफर की शर्त ये है कि आपको 500 रुपये कम से कम पेमेंट करना होगा। यह ऑफर बस 30 अप्रैल तक ही है।

वही मौजूदा समय में दिल्ली में LPG सिलेंडर DELHI LPG GAS CYLINDER PRICE के दाम 819 रुपये हैं। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 692 रुपये था, जिसे कि फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। वही 15 फरवरी को इसका दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद फिर 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर( LPG GAS CYLINDER ) के दाम 794 रुपये कर दिए गए। जबकि मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया। कोलकाता में LPG सिलेंडर का दाम KOLKATA LPG GAS CYLINDER PRICE अभी 845 रुपये है। जबकि मुंबई और चेन्नई MUMBAI & CHENNAI GAS CYLINDER PRICE में इनका दाम क्रमशः 819 रुपये और 835 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here