गाैरव वल्लभ ने कहा कि आज हालात ये हैं कि 60 प्रतिशत से ज्यादा की आबादी को आज पीएम 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह तीन महीने तक देने की बात कर रहे हैं। क्योंकि सरकार को लगता है कि आज 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी बुखमरी के कगार पर पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऐलान किया कि गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर तक जारी रहेगी। यह जुलाई में खत्म हो रही थी। अब नवंबर महीने तक गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त और प्रत्येक परिवार को एक किलो चना मुफ्त मिलेगा। 80 करोड़ परिवारों को इस योजना का फायदा अगले 5 महीने तक मिलता रहेगा। राष्ट्र के नाम पीएम के इस संबोधन के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामन आईं। कांग्रेस की तरफ से गौरव वल्लभ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

गौरव वल्लभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री पर हमला बोला। गौरव वल्लभ ने कहा कि, ‘पिछले 6 सालों में क्या से क्या हो गया। बात होती थी 2 करोड़ रोजगार देने की, किसानों की आमदनी दुगनी करने की। बात करते थे एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की, 100 स्मार्ट सिटी बनाने की। बात करते थे मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और डिजिटल इंडिया की। बात करते थे हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बिठाने की। बात होती थी पेट्रोल डीजल के दाम घटाकर 30-35 रु प्रति लीटर करने की।‘

‘बात होती थी विदेशों में जमा काला धन वापस लाने की। बात होती थी रुपए को डॉलर के मुकाबले मजबूत बनाने की। बात होती थी 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की। 5 ट्रिलियन की बात करने वाले आज 5 किलो चावल पर आ गए हैं।’

गाैरव वल्लभ ने कहा कि आज हालात ये हैं कि 60 प्रतिशत से ज्यादा की आबादी को आज पीएम 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह तीन महीने तक देने की बात कर रहे हैं। क्योंकि सरकार को लगता है कि आज 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी बुखमरी के कगार पर पहुंच गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here