महाराष्ट्र में बीजेपी सत्तारूढ़ और महा विकास आघाडी गठबंधन को तीन पहियों वाली सरकार बताती हैं, पार्टी दावा करती है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन अब तो बीजेपी में ही कुछ ठीक नहीं चल रहा है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मोर्चा खोल दिया है, और साफ कह दिया कि अगर बात नहीं मानी गई तो वह ऐसे राज खुलेंगे जिससे पार्टी बेनकाब हो जाएगी।
महाराष्ट्र में बीजेपी के दिन ऐसे फिरे कि पहले तो उसे विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा उसके बाद सत्ता में आने के बाद भी दूर जाना पड़ा, परेशानियों का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि उसके नेता ने मोर्चा खोल दिया है पार्टी से दरकिनार कर दिए गए बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें पार्टी से न्याय नहीं मिला तो वह अपने पास मौजूद वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक कर देंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सारे सबूत दिखाने का दावा करते हुए कहा है खडसे ने कहा है कि वीडियो और फोटो अगर सार्वजनिक कर दिया तो देश भर में हंगामा मच जाएगा, दरअसल एकनाथ खडसे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस नाराज चल रहे हैं माना जा रहा है कि दोनों नेता खुद को बड़ा दिखाने की जुगत में लगे हैं, ऐसे में बीजेपी की ओर से सम्मान दिया जा रहा है, लेकिन खड़से का अपमान किया जा रहा है।
यही वजह है कि वह लगातार फडणवीस पर बरस रहे हैं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जब सरकार थी तब कई सारे मंत्रियों पर घपलेबाजी के आरोप लगाए गए, लेकिन इस्तीफा उनसे ही लिया गया यहां तक कि फडणवीस पर आरोप लगाए गए और सही भी पाएंगे, उनकी पत्नी एक्सिस बैंक में काम करती थी उसी बैंक विभाग के सारे बैंक खाता खोल दिए गए।
विपक्ष ने उन पर पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया लेकिन कुछ नहीं हुआ इतना ही नहीं इतना ही नहीं एकनाथ खडसे ने कहा कि पार्टी में गतिविधियों की उन्हें अच्छी तरह से जानकारी है, कौन सी लिस्ट कहां भेजी जाती है, मैं पार्टी की सारी सच्चाई खोल सकता हूं, अगर मेरे साथ अन्याय किया गया तो सारी काली करतूत सामने कर दूंगा।
बीजेपी नेता की चेतावनी पार्टी पर भारी पड़ सकती है, ऐसे में बगावत छेड़ने आसार हैं, जिसे जल्द नहीं रोका गया तो महाराष्ट्र में बीजेपी की किरकिरी हो जाएगी।