कन्हैया कुमार अपने वाक्य पढ़ता को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं और इस बार बिहार चुनाव में भी कन्हैया कुमार का प्रचार करने का अंदाज सुर्खियों में हैं. कन्हैया ने एक बार फिर से नीतीश सरकार को घेरा है. कन्हैया ने दुष्यंत कुमार के कविता के साथ चुनावी रणभूमि में कदम रखा और प्रचार का आगाज किया है।

यह भी पढ़ें : नड्डा बोले- देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं, जो हमारे जवानों को मार गिरा देंगे, इसीलिए NDA को जिताए

बिहार का चुनावी माहौल काफी रोमांचक बन चुका है. इस बिहार चुनाव में पार्टियों का सियासी जंग में कलात्मकता साफ झलक रही है. पहले लोकगीत के जरिए वार पलटवार का दौर चला फिर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में सरकार को घेरा और अब कन्हैया कुमार भी इसी पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

कन्हैया कुमार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और मैदान में उतरते ही उन्होंने मोदी सरकार से लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है. लेकिन अपने अलग अंदाज में कन्हैया ने दुष्यंत कुमार की कविता शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा है. कन्हैया ने सोशल मीडिया पर अपने चुनाव प्रचार की कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा है कि –

यह भी पढ़ें : यूपी : देर रात घर में घुसकर 11वीं छात्रा पर गुंडों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

“कैसा मंजर सामने आने लगे हैं गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं अब तो इस तालाब का पानी बदल दो यह ‘ कमल’ के फूल कुम्हलाने लगे हैं”

इसके साथ ही कन्हैया कुमार ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो वाशिंग मशीन के तरह सभी को सदाचारी बनाती है. सारी जनता बीजेपी ज्वाइन कर लेगी तब भी मैं बीजेपी जॉइन नहीं करूंगा, यानी कुल मिलाकर कन्हैया चुनावी मोर में आ चुके हैं. और आरजेडी उम्मीदवार राजवंशी महतो के समर्थन में प्रचार करते हुए कन्हैया कुमार ने लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Surat: भाजपा नेता पीवीएस शर्मा के घर आयकर विभाग का छापा, 80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here