संजय राउत और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच जारी घमासान के बीच BMC ने कंगना रणौत के आफिस को अवैध निर्माण बताते हुए सील कर दिया। साथ ही 354 ए नियम के तहत इसे गैर कानूनी बताया है। बीएमसी का कहना है कि कंगना ने नियमों का उल्लंघन किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC ने सील कर दिया है. बीएमसी ने कंगना बीएमसी ने इस नोटिस में कहा है कि कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नही बनाया है. बीएमसी का कहना है कि कंगना ने ऑफिस का अवैध निर्माण किया है. बीएमसी का कहना है कि कंगना ने नियमों का उल्लंघन किया है. नोटिस में कहा गया है कि कंगना रनौत यह ऑफिस मुंबई महानगर पालिका के नियम 354 ए के मुबातिक नहीं है. BMC का कहना है कि –
- ग्राउंड फ्लोर पर टॉयलेट को अवैध तरीके से ऑफिस केबिन बना दिया गया है।
- ग्राउंड फ्लोर पर स्टोर रूम में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया है।
- अवैध निर्माण कर सीढ़ियों के बगल में, स्टोर रूम में और पार्किंग में टॉयलेट बनाए गए हैं।
- ग्राउंड फ्लोर पर पैंट्री का निर्माण भी अवैध है।
- फर्स्ट फ्लोर पर चौक एरिया में टॉयलेट का निर्माण भी अवैध है।
- फर्स्ट फ्लोर पर अवैध तरीके से आगे की ओर एक स्लैब का निर्माण किया गया है।

आपको बता दे कि हाल ही में कंगना रणौत ने मुम्बई की तुलना POK से की थी जिसके बाद शिवसेना ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा था कि मुम्बई पुलिस के वजह से ही सभी सुरक्षित है, अगर उन्हें डर लगता है तो वो महाराष्ट्र न आये जिसके बाद कंगना रणौत ने ट्वीट कर 9 सितंबर को महाराष्ट्र आने की सूचना दी और कहा किसी की हिम्मत है तो मुझे रोक के दिखाए।