Jio ने एक बार में ही लॉन्च किए पांच नए प्लान, मात्र 22 रुपये में 28 दिन की वैधता और साथ ही….


आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में 2जी मुक्त भारत ‘2G-MUKT BHARAT’अभियान के तहत जियो फोन के लिए दो ऑफर पेश किए हैं। जियो ने दो प्लान पेश किए हैं जिनमें एक 1,999 रुपये का और दूसरा 1,499 रुपये का है। इसके अलावा भी यह एक 749 रुपये का प्लान है जो कि मौजूदा जियो फोन के ग्राहकों के लिए है।आपको बता दें कि अब कंपनी ने जियो फोन के ग्राहकों के लिए पांच प्लान पेश किए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 22 रुपये है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से…



बता दें कि जियो फोन के लिए कंपनी ने 22 रुपये, 52 रुपये, 72 रुपये, 102 रुपये और 152 रुपये के पांच प्लान पेश किए हैं। ये सभी प्लान ऑल इन वन प्लान हैं लेकिन इसमें सिर्फ डाटा ही मिलेगा। मतलब ये प्लान उसके लिए हैं जो डाटा पैक के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं। इन प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। आइए अब इनके फायदे जानते हैं…


बता दें कि JioPhone का 22 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में 2 जीबी डाटा मिलेगी और वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान के साथ साथ जियो के सभी एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।


आपको बता दें कि JioPhone का 52 रुपये वाला प्लान में आपको 4 जीबी 4जी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी। तथा डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाएगी।


वहीं JioPhone का 72 रुपये वाला प्लान
जियो फोन के इस प्लान में कुल 14 जीबी यानी हर रोज 500 एमबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की ही है।


आपको बता दें कि JioPhone का 102 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में कुल 28 जीबी यानी हर रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।



वही JioPhone का 152 रुपये वाला प्लान
यह कंपनी का जियो फोन के लिए आखिरी प्लान है। इसमें आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी और कुल 56 जीबी डाटा मिलेगा यानी हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा।

और अधिक जानकारी के लिए आप जिओ के ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जा सकते हैं।
धन्यवाद।।

Leave a Comment