India Coronavirus live News: भारत में कोरोना महामारी के मामले में लगातार ही बढ़ोतरी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89 हजार 129 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही 714 लोगों की मौत भी हो गई है। वही अब इस बढ़ोतरी के चलते एक्टिव केस बढ़कर 6 लाख 58 हजार से भी अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटे में 44,202 लोग संक्रमण से ठीक हुए और जबकि इस दौरान कुल 10 लाख 46 हजार 605 सैंपल टेस्ट भी हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना महामारी के कुल मामले 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 1 लाख 64 हजार 110 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। एक्टिव केस 6 लाख 58 हजार 909 है। यह कुल मामले का 5.32 फीसद है। कुल अब तक 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं। रिकवरी रेट गिरकर 93.36 फीसद और साथ ही कोरोना से डेथ रेट 1.32 फीसद है। देश में अब तक 7 करोड़ 30 लाख 54 हजार 295 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। वहीं देश में अब तक कुल 24 करोड़ 69 लाख 59 हजार 192 सैंपल टेस्ट हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here