वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही को लेकर जीडीपी के आंकड़े सामने आ गए हैं। जून तिमाही में देश की जीडीपी में -23.9 हो गई जो यह किसी तिमाही में 40 वर्षों की सबसे अधिक गिरावट हैं.
वही मोदी सरकार के मंत्रियों का यह कहना है कि कोरोना महामारी के कारण मार्च से मई के बीच लगाए गए लॉकडाउन जिसके वजह से पूरा धंधा बंद हो गया था. उसके कारण देश की अर्थव्यवस्था में -23.9 फीसदी गिरावट है.
यह भी पढ़े – एक और झटका अगस्त में बेरोजगारी दर में हुआ इजाफा, सीएमआईआई ने दी रिपोर्ट
इस अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर हैं. पहली तिमाही के आकड़ो के आने के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला करते हुए लिखा – “कहॉं तो प्याज खाने से भी इंकार कर रही थीं कहॉं पूरी #GDP ही खा गईं !” इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा किया गया ये सीधे तौर पर भाजपा की पोल खोल रहा है।
यह भी पढ़े – शामली: योगीराज में ब्राह्मणों का पलायन, 2 दर्जन परिवारों ने घरों पर चिपकाए पलायन के पोस्टर
हालाँकि ये कुछ हद तक ही सही है क्योंकि पिछले तीन सालों से GDP में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। सन 2016-17 में भारत की GDP 8.3% थी. जो वित्त वर्ष 2017-18में घटकर 7% रह गई. वही वित्त वर्ष 2018-19 में GDP 6.1 फीसदी रही और वित्त वर्ष 2019-20 तक आते आते यह 3.1 फीसदी ही रह गई।
यह भी पढ़ें – रेप से फिर थर्राया यूपी, यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में महिला के साथ रेप
साथ मे विपक्ष का यह भी कहना है कि सरकार लगातार अर्थव्यवस्था को लेकर देशवासियों से झूठ बोलते आ रही थी. लेकिन अब आकड़ो के आने के बाद सरकार की पोल खुल गई है. आकड़ो से साफ पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालात कितने खराब है।
[…] […]
[…] […]