विवादास्पद एंकर अमीश देवगन (Amish Devgan) अक्सर अपने Show आरपार में बहस के लिए जाने जाते हैं पर आए ना आए दिन न्यूज़ स्टूडियो में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है|कुछ दिन पहले एक डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने उन्हें भाड़वा और दलाल कहा था| ऐसे ही अमित देवगन कुछ पैनलिस्ट के साथ किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे इस पर उन्होंने पाकिस्तानी पैनलिस्ट से कुछ कहा तो इतने में पाकिस्तानी पैनल लिस्ट भड़क गया और उन्होंने कह दिया बेवकूफी जैसी बातें मत किया करो|

दरअसल इस डिबेट में पाकिस्तानी पैनललिस्ट ने उन्हें बेवकूफ कह दिया जिस पर अमीश देवगन भड़क गया और उन्होंने भी पैनलिस्ट को कह दिया बेवकूफ होंगे आप इस वीडियो को कुणाल कामरा ने ट्वीट करा है जिस पर 9,000 से ज्यादा रीट्वीट और 44,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं देखें वीडियो किया एक क्लिप|

आजकल की डिबेट में आए दिन ऐसी बातें आपको देखने के लिए मिल जाएगी जिसमें एंकर और पैनलिस्ट के बीच जमकर लताड़ सुनाई जाती है डिबेट कम और शोरगुल ज्यादा होती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here