बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, और दोनों ही तरफ से तीखे वार बाल पलटवार भी हो रहे हैं. बीते दिन कंगना रनौत के मुंबई को POK बताने वाले बयान पर शिवसेना नेताओं ने आपत्ति जाहिर की और कंगना को मुंबई ना आने की चेतावनी दी, जिसके जवाब में कंगना रनौत ने 9 सितंबर को मुंबई आने का ऐलान कर दिया।
दरअसल कंगना रनौत लगातार सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार सरकार और मुंबई पुलिस के बारे में आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करने लगे थे जिसके पलटवार में शिवसेना के संजय रावत ने कंगना रनौत को हरामखोर तक कह डाला.
शिवसेना का कहना है कि कंगना रनौत की आड़ में लगातार भाजपा शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रहा है वार पलटवार को देखते हुए केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को Y+ सिक्योरिटी दे दी.
वही सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती को एनसीपी ने ड्रग्स मामले में 8 सितंबर को अपने हिरासत में ले लिया और 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें काफी वायरल होने लगी. जिसमें एक तरफ कंगना रनौत वाई प्लस सिक्योरिटी के घेरे में वही रिया चक्रवर्ती को मीडिया घेरी हुई है. वही यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि दोनों तस्वीरों में यही फर्क है कि कंगना को बीजेपी की सपोर्ट है इसीलिए उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दे दी गई.
वही रिया चक्रवर्ती को मीडिया लगातार परेशान कर रही है और कंगना रनौत लगातार भाजपा के संरक्षण में गलत बयान बाजी कर रही हैं. आपको याद होगा कि जब आमिर खान ने यह कहा था कि मुझे भारत में डर लगता है तो भाजपा के नेताओं ने उन्हें भारत छोड़ने और पाकिस्तान जाने की नसीहत तक देने लगे थे वही कंगना रनौत के मुंबई में डर लगने और POK वाले बयान पर भाजपा चुप्पी साधी हुई है। यहां तक ही नहीं बल्कि कंगना रनौत को भाजपा द्वारा Y+ की सुरक्षा मुहैया कराया गया.