आपको बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने अब होम लोन पर ब्याज की दर को घटाकर 6.70 फीसद कर दिया है। बैंक ने ये बताया है कि ब्याज दर में हालिया कमी के बाद से अब बैंक के होम लोन की ब्याज दर बीते 10 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।वही ब्याज की नई दरें शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने ये बताया है कि ग्राहक अब इस दर पर 75 लाख रुपये तक के होम लोन ले सकते हैं। बता दें कि बैंक की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में ये कहा गया है कि 75 लाख रुपये से अधिक लोन के लिए ब्याज की दर 6.75 फीसद से शुरू हो रही है। बैंक ने ये भी कहा है कि ग्राहक 31 मार्च, 2021 तक घटी गई ब्याज दर पर भी होम लोन ले सकते हैं।
आपको बता दें कि बैंक की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार अपने सपने का घर खरीदने की योजना बना रहे सभी लोग बैंक की वेबसाइट या फिर मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘iMobile Pay’ के जरिए डिजिटल तरीके से होम लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। बैंक ने ये भी कहा है कि दूसरे बैंकों के ग्राहक भी अब इन प्लेटफार्म्स के जरिए अपना लोन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक की निकटतम शाखा से भी होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा लोन का डिजिटल सैंक्शन लेटर भी उन्हें तुरंत ही मिल जाएगा।
ICICI Bank के प्रमुख (सेक्योर्ड एसेट्स) रवि नारायणन ने बताया है कि , ”हम पिछले कुछ महीने में ऐसे ग्राहकों की तरफ से डिमांड में वृद्धि देख रहे हैं, जो कि अपने यूज के लिए घर खरीदना चाहते हैं। हमारा यह मानना है कि किसी भी व्यक्ति के लिए उनके सपनों का मकान खरीदने के लिए यह उपयुक्त मौका है क्योंकि इस समय ब्याज की दर बहुत ही नीचे है। हमारा यह मानना है कि हमारा पूरी तरह से डिजिटल होम लोन प्रोसेस किसी भी लोग के लिए बहुत ही सुविधाजनक है।”
आपको बता दें कि इससे पहले भी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर में कमी का ऐलान किया था। वही बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी 6.70 फीसद की दर से होम लोन की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि HDFC ने भी अपने ब्याज दरों में कमी का हाल ही में ऐलान किया है।