पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल के भाई हिमांशु रावल को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में स्थित एक जुआघर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में हिमांशु के साथ 19 और लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें रावल के एक और रिश्तेदार कीर्ति रावल को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय क्राइम ब्रांच ने शहर के कृष्णा सिनेमा के पास मथुरादास क्लब में छापेमारी कर दो लाख रुपये की नकदी, 16 मोबाइल फोट और तीन वाहन भी जब्त किए हैं। इस क्लब का संचालन कीर्ति रावल करता है। कीर्ति के इस क्लब के ट्रस्टी होने की जानकारी भी सामने आई है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय क्राइम ब्रांच ने शहर के कृष्णा सिनेमा के पास मथुरादास क्लब में छापेमारी कर दो लाख रुपये की नकदी, 16 मोबाइल फोट और तीन वाहन भी जब्त किए हैं। इस क्लब का संचालन कीर्ति रावल करता है। कीर्ति के इस क्लब के ट्रस्टी होने की जानकारी भी सामने आई है।

पुलिस ने विसनगर शहर के मथुरदास क्लब में एक हाई-प्रोफाइल जुए के अड्डे पर छापा मारने और 1,94,000 रुपए नकद के साथ 20 बड़े जुआरियों को पकड़ने के बाद राजनीति गर्मा गई है. भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल के भाई कीर्ति रावल और हिमांशु रावल द्वारा चलाए जा रहे इस जुए के खेल को लेकर जिले में कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप मढ़ने शुरू कर दिये हैं.

पुलिस ने सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे इस जुआघर पर छापा मारा था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यहां पिछले कई दिनों से जुआ खिलाया जा रहा था।

हिमांशु रावल मुंबई में रहता है लेकिन लॉकडाउन के दौरान विसनगर आया हुआ था। क्लब में आसपाल के कई जिलों से जुआरी जुआ खेलने आते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here