आपको बता दें कि अदालत ने बाटला हाउस मामले में एक बड़ा फैसला सुना दिया है! जी हां यह मामला उस समय काफी सुर्खियों में भी रहा था और इसके ऊपर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बनी हुई है! हालांकि अब तक इस पूरे मामले पर कोई भी अच्छी कारवाही नहीं देखने को मिली थी लेकिन अदालत के इस फैसले से अब देशवासियों को काफी खुशी मिली होगी!
दरअसल आपको बता दें कि आरिज खान जो कि इस पूरे वारदात में दो-षी है अदालत ने उसको फां-सी की सजा देने का फैसला किया है! वही सोमवार को साकेत कोर्ट जो कि दिल्ली में है बाटला हाउस मामले में सजा पर हुई बहस के बाद अब अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना है और साथ ही आरिज खान को समाज के लिए एक खतरा बताया!
बता दे कि इस पूरे मामले पर दोपहर 12:00 बजे बहस की शुरुआत हुई थी जो कि एडिशनल सेशन जज संदीप यादव की अदालत में हुई। बता दें कि उन्होंने आरिज खान पर ₹11 लाख का जुर्माना भी लगाया है और साथ ही इनमें से 10 लाख रुपए बाटला हाउस मामले के दौरान शहीद हुए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के परिवार को दिया जाएगा!
बता दें कि आरिज़ खान को नेपाल से साल 2018 में हिरासत में लिया गया था। वही वह मामले के बाद से ही दिल्ली से भाग कर रह रहा था! बता दें कि 19 सितंबर 2008 को आरिज खान और साथ ही शहजाद फरार हो गए थे पर शहजाद को पहले ही उम्र कैद की सजा हो चुकी है जबकि आपको बता दें कि आरिफ खान को फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया गया था!
बता दे कि अरीज़ खान उर्फ जुनैद जो कि उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है! 10 वीं तक आज़मगढ़ में पढ़ाई करने के बाद, अरीज़ खान उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में अलीगढ़ विश्वविद्यालय में दाखिला लेने गया, लेकिन वो असफल रहा! अरीज़ खान के साथ अन्य आतिफ अमीन, असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी, मिर्ज़ा शादाब बेग, मोहम्मद हकीम और साथ ही अजहर भी सब के सब फेल हो गए थे!