कांग्रेस प्रवक्ता राजीव तयगी के मौत के बाद भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दुख प्रकट किया जिसके बाद युवा शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक पंक्ति के ज़रिए हमला बोला है।क्योंकि राजीव त्यागी आज शाम 5 बजे वह आज तक के एक डिबेट शो दंगल में थे जहां उनकी तबियत बिगड़ने लगी, दिल का दौरा पड़ा और वह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।
आज तक का एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमे संबित पात्रा शब्दो की सीमाओं को लाँघते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी को धमकी देने लगे। इसी वीडियों के आधार पर यह कहा जा रहा है कि संबित पात्रा के चिल्लाने की वजह से राजीव त्यागी असमंजस की स्तिथि में आ गया और वहीं उनकी तबियत खराब हो गई और कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर ने सब को दहला कर रख दिया।
राजीव त्यागी के मौत का जिम्मेदार आज तक और उसकी टीम को ठहराया है राजीव त्यागी के मौत के बाद पत्रकार गुरुप्रीत आज तक पर भड़क गए, उन्होंने आज तक को बेशर्मी का अड्डा बता दिया ,गुरुप्रीत ने ट्वीट करते हुए लिखा ” आजतक बेशर्म हो तुम लोग , अब भी अपना विडीओ बेच रहे हो
TRP चाहिए , चाहे वो मौत पर ही मिले ? #BoycottTVdebates