कोरोना वायरस से कैसे लड़ा जा सकता है यह गोवा ने दिखा दिया गोवा देश का पहला कोरोना फ्री स्टेट बन गया है कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज अब गोवा में नहीं है गोवा में सात के साथ मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं साथ ही कोविड-19 का एक भी पॉजिटिव केस गोवा में नहीं बचा है राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा यह कहते हुए मुझे गर्म हो रहा है मैं अपनी हेल्थ टीम को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने फ्रंटफुट पर काम करते हुए गोवा मेडिकल कॉलेज में काम करते हुए साथ के साथ करो ना किसको नेगेटिव किया है अभी राज में एक भी पॉजिटिव केस नहीं बचा है|

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि इसका क्रेडिट पूरी तरह से हमारे कोविड-19 की टीम, प्रशासनिक टीम को जाता है गोवा के लोगों ने 22 मार्च के जनता कर्फ्यू 27 और 24 मार्च के लिए बढ़ा दिया उसी की वजह से लोग कोरोनावायरस के बारे में जान पाए 19 मार्च से जो लोग बाहर से आते रहे हम उन्हें क्वॉरेंटाइन करते गये इसी की वजह से ग्वार स्थिति में पहुंच गया है कि यहां अब कोई नया केस नहीं है केंद्र सरकार ने कहा कि जिन इलाकों में कोरोना के एक भी केस नहीं है उन इलाकों में 30 अप्रैल को इंडस्ट्रियल काम शुरू कर दिए जाएंगे हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म कायम रहेंगे जब इसके बारे में प्रमोद सावंत से पूछा गया तब उन्होंने कहा हम केंद्र सरकार के नियमों का पालन करेंगे फार्मा कंपनियों और फूड इंडस्ट्री ओं का काम पहले से ही चालू है 20 तारीख से केंद्र के गाइडलाइन के मुताबिक जिन कंपनियों को छूट मिली है उन्हें हम भी इजाजत दे रहे हैं लेकिन वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा|

हालांकि गोवा में प्रयोग और पर्यटन उद्योग सबसे प्रमुख पर्यटन उद्योग के घाटे की भरपाई पर जब मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा टूरिज्म का हमें नुकसान तो जाहिर तौर पर होगा टूरिस्ट को रोना फ्री होने के बाद ही आएंगे 3 मई तक किसी को भी गोवा में एंट्री नहीं देंगे केंद्र सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करेगी उसी का पालन किया जाएगा| आपको बता दें कि इस समय भारत में कोविड-19 के करीब 16000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से महाराष्ट्र, दिल्ली ,गुजरात, उत्तर प्रदेश ,तमिलनाडु और राजस्थान इन जगहों पर लोगों में संक्रमण की संख्या ज्यादा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here