उपचुनाव से पहले एमपी में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने उपचुनाव (mp by-election) से पहले कांग्रेस को कई झटके दिए हैं। अब कांग्रेस ने भी बीजेपी के लोगों को तोड़ना शुरू कर दिया है। बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) से सीधे टकराने वाले प्रेमचंद गुड्डू (premchand guddu) की फिर से कांग्रेस में वापसी हो गई है। गुड्डू के साथ उनके बेटे अजीत बौरासी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद से ही गुड्डू उन पर हमलावर थे।
उज्जैन के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में चले गए थे। लेकिन पार्टी में अनदेखी की वजह से वह नाराज चल रहे थे। गुड्डू बीजेपी में रहते हुए ज्योतादित्य सिंधिया के ऊपर लगातार हमला कर रहे थे। साथ ही उनके करीबी तुलसी सिलावट को सांवेरट सीट से हराने की बात कर रहे थे। गुड्डू के तेवर को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें नोटिस जारी किया था। नोटिस के जवाब नहीं देने पर बीजेपी ने प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
गुड्डू ने निष्कासन पर कहा था कि मैंने 9 फरवरी को ही पार्टी छोड़ दिया है। रविवार को उन्होंने भोपाल में अपने बेटे के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहें। चर्चा है कि गुड्डू को कांग्रेस सांवेर विधानसभा सीट से तुलसी सिलावट के खिलाफ मैदान में उतार सकती है।