गोंडा जिले में पत्रकारों का रसूख जमकर बोलता है… गलत काम करने पर भी पुलिस इन पर राजनेताओं के संरक्षण के कारण हाथ नहीं डालती।

गोंडा में राजेंद्र शर्मा जो अपने आप को R भारत का रिपोर्टर बताता है, उसके ऊपर नगर कोतवाली में मारपीट को लेकर धारा 307, 504 के तहत मुकदमा दर्ज है। लेकिन पुलिस इस पत्रकार को गिरफ्तार करने से बच रही है।

यह पत्रकार खुलेआम घूम रहा है और अक्सर थाने व चौकी पर बैठा हुआ दिखाई पड़ता है।
लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।
IPC की धारा 504 क्या हैं? | IPC Section 504
IPC की धारा 504 उस आरोपी पर लगती हैं, जब किसी आरोपी की मनसा किसी दुसरे व्यक्ति को जानबूझकर उकसाने की होती हैं, या फिर किसी दुसरे व्यक्ति को जानबूझकर अपमानित करने की होती हैं, जिससे की आरोपी द्वारा उकसाया व अपमानित किया गया व्यक्ति कोई ऐसा कार्य कर देना चाहता हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता हैं अर्थात जिससे लोकशांति भंग होने का डर बना रहता हैं।