बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) का निधन हो गया बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था| इरफान खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था| इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है साल 2018 में इरफान खान को पता चला कि वह न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित है| इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब सालभर इलाज कराने के बाद वह भारत वापस लौटे थे|

इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे हालांकि लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी| इरफान खान की यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी| फिल्म के कांसेप्ट तो दर्शकों का दिल जीता ही था शाकिर खान खान की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई|

आपको बता दें कि इरफान खान की मम्मी सईदा बेगम का राजस्थान में कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया था| भारत में चल रहे Lockdown डाउन के कारण इरफान खान अपनी मम्मी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे उनको वीडियो कॉल के जरिए अपनी मम्मी का अंतिम दर्शन करना पड़ा था|

इस खबर की जानकारी मिलने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुजीत सरकार ने ट्वीट किया : “मेरे प्रिय मित्र इरफान. आप लड़े और लड़े और लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा .. हम फिर से मिलेंगे .. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना .. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में जीत के लिए हर संभव कोशिश की. शांति और ओम शांति. इरफान खान को सैल्यूट.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here