भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी (NCP) में शामिल हो गए। इस मौके पर एनसीपी (NCP) के कई बड़े नेता और उत्तर महाराष्ट्र के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल मौजूद रहे। इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि मुझे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की धमकी दी गई है।

एकनाथ खडसे ने कहा कि कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि अगर मैं बीजेपी छोड़ता हूं, तो बीजेपी मेरे पीछे प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगा देगी। इसीलिए मैं कहता हूं कि अगर मेरे पीछे ईडी (ED) लगी तो मैं सीडी रिलीज कर दूंगा हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके पास किस नेता की सीडी है।

Also Read : BJP नेता का बड़ा खुलासा- नोटबंदी के समय सूरत में हुआ था 2 हजार करोड़ का घोटाला

भाजपा (BJP) छोड़ एनसीपी (NCP) में शामिल होने वाले एकनाथ खडसे ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि 40 साल बीजेपी के लिए मेहनत करने के बाद भी मुझे इस तरह पार्टी छोड़ना पड़ेगा, मेरा क्या गुनाह था? इसका जवाब मुझे बीजेपी ने अब तक नहीं दिया। इसके साथ ही एकनाथ खडसे ने भरोसा दिलाया कि जितना मेहनत वह बीजेपी के लिए करते थे, उससे कहीं ज्यादा एनसीपी के लिए भी करेंगे और पूरी निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

Also Read : भाजपा सांसद आरके सिंह को लोगों ने दिखाए काले झंडे, काफिले में शामिल गाड़ियों पर बरसाए पत्थर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here