Ejaz Khan Durg Case : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता एजाज़ ख़ान हिरासत में ले लिया। फिल्म अभिनेता एजाज़ खान को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। जबकि उनसे जुड़ी दो लोकेशंस पर एनसीबी (NCB) की छापामारी भी चल रही है। बता दें कि फिल्म अभिनेता एजाज़ खान को उस समय एयरपोर्ट पर से हिरासत में लिया गया, जब वो राजस्थान से वापस लौट रहे थे।

वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि अभिनेता एजाज़ खान के संबंध एक कुख्यात ड्रग गैंग से बताये जा रहे हैं। वही एक ड्रग पैडलर की गिरफ़्तारी के बाद उस से पूछताछ में अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था। एजाज़ खान को 2018 में भी ड्रग्स से जुड़े ही मामले में गिरफ़्तार किया गया था ।

बता दें कि उन्हें बेलापुर स्थित एक होटल के कमरे से गिरफ़्तार किया गया था। जबकि एजाज खान के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मिलने का भी दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया था। हालांकि, अभिनेता एजाज़ खान ने उस वक़्त अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था और साथ ही ट्वीट करके अपनी बात भी रखी थी।

आपको बता दें कि एजाज खान ने बिग बॉस 7 में भी भाग लिया था और साथ ही अपने गर्म-मिज़ाज की वजह से विवादों में भी रहे थे। वही अगर इनके बॉलीवुड करियर की बात की जाए तो एजाज़ खान आख़िरी बार गुल मकई में नज़र आये थे। बता दें कि एजाज़ खान ने बॉलीवुड के साथ तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री की भी कई फ़िल्मों में अहम किरदार निभाये हैं। वही 2017 में आयी पुरी जगन्नाथ की रोग में भी एजाज़ खान नज़र आ चुके हैं ।

वही बिग बॉस 7 के बाद अभिनेता एजाज़ खान सीज़न 8 में भी बतौर मेहमान शामिल हुए थे। बिग बॉस हल्ला बोल में एजाज़ खान कंटेस्टेंट के तौर पर शािल हुए। बता दें कि फीयर फैक्टर- ख़तरों के खिलाड़ी में भी एजाज़ खान भाग ले चुके हैं। वही अभिनेता एजाज़ खान सोशल मीडिया में भी अपने तीख़े बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। उनके बयान विवादित भी हुए हैं।

बता दें कि 2011 में आयी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके साथ सोनू सूद की आई फ़िल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप में भी एजाज़ खान ने एक किरदार निभाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here