राजस्थान का शहर करौली. यहां हिण्डौन सिटी नाम का एक कस्बा है. यहां के मोहन नगर इलाके में एक दिगम्बर जैन मुनि सुकुमाल नंदी पर छेड़छाड़ और रेप का आरोप लगा है. पीड़िता अपनी भाभी और सास के साथ मुनि के दर्शन के लिए गई थी. उसी दौरान ये घटना हुई. इस बारे में पीड़िता ने अपने घरवालों को बताया, इसके बाद पुलिस को लिखित में शिकायत दी गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी मुनि को गिरफ्तार कर लिया.

जिस महिला का कथित तौर पर रेप हुआ, उनके पति ने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है. इसके मुताबिक, उनकी पत्नी, भाभी और मां, तीनों 11 जून को दिन में 11 बजे मोहन नगर के जैन आश्रम में मुनि सुकुमाल नंदी के दर्शन करने के लिए गए थे. आरोप है कि मुनि ने पहले उनकी भाभी को नारियल लेकर दूसरी मंजिल के कमरे में बुलाया और कमरे को अंदर से लॉक करके उनके साथ छेड़छाड़ की.

शिकायत के मुताबिक, भाभी के बाद उनकी पत्नी को आरोपी मुनि ने कमरे में बुलाकर रेप किया. धमकाया भी. महिला की भाभी और सास को जब शक हुआ, तो उन्होंने कमरा खुलवाया. घटनास्थल से तीनों भागकर घर गईं. वहां उन्होंने घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद रेप पीड़िता के पति ने पुलिस को शिकायत की. जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि शिकायत 12 जून को दर्ज हुई है. महिला का मेडिकल करवा दिया गया है. आरोपी मुनि अपने कार्यक्रम के हिसाब से एक शहर से दूसरे शहर जाते रहते हैं. अब जांच की जा रही है कि इन्होंने पहले भी ऐसा कुछ किया है, या ये पहला मामला है.

सुरेश फौजदार ने बताया कि आरोपी के पास से चार हार्ड डिस्क, कई स्मार्ट फोन, कई साधारण फोन, चार-पांच तरह की गाड़ियों की चाबी, दो लैपटॉप जैसे और भी संदिग्ध सामान मिले हैं. जिसकी जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है.

वहीं पीड़िता का मेडिकल कराया गया है रिपोर्ट आना बाकी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले भी इस तरह की हरकत की है या नहीं, उसकी जांच के लिए टीम बनाई गई है.

Report: The Lallantop

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here