महात्मा गांधी की हत्या के बाद तो ये मौका भी आया था कि पटेल ने 4 फरवरी 1948 को आरएसएस पर प्रतिंबध लगा दिया था। उस वक्त वो देश के गृह मंत्री थे। उन्होंने प्रतिबंध लगाते हुए चिट्ठी में कहा था, ”इसमें कोई दो राय नहीं कि आरएसएस ने हिन्दू समाज की सेवा की है। जहां भी समाज को जरूरत महसूस हुई, वहां संघ ने बढ़-चढ़कर सेवा की। ये सच मानने में कोई हर्ज नहीं है। पर इसका एक चेहरा और भी है, जो मुसलमानों से बदला लेने के लिए उन पर हमले करता है। हिन्दुओं की मदद करना एक बात है, लेकिन गरीब, असहाय, महिला और बच्चों पर हमला असहनीय है।”

हालांकि, महात्मा गांधी की हत्या और संघ पर प्रतिबंध लगाए जाने के करीब महीने भर बाद पटेल ने नेहरू को 27 फरवरी, 1948 को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में पटेल ने लिखा कि संघ का गांधी की हत्या में सीधा हाथ तो नहीं है लेकिन ये जरूर है कि गांधी की हत्या का ये लोग जश्न मना रहे थे। पटेल के मुताबिक गांधी की हत्या में हिंदू महासभा के उग्रपंथी गुट का हाथ था।

देश भर से आरएसएस को बैन करने की मांग ट्विटर पर उठायी जा रही हैं. लोग आरएसएस को तुरंत बैन करने की मान कर रहे हैं. कई ट्विटर यूजर आरएसएस को लेकर अमेरिका जैसे देश से भी अपील कर रहे है इसपर संज्ञान लिया जाय. इस पर एक ट्विटर यूजर Arunoday Vishvakarma विश्वकर्मा लिखते हैं कि
देश भर में उठी आरएसएस को बैन करने की मांग, किसी ने बताया आतंकी संघटन तो किसी ने नफरत की जड़! पूछताहै भारत कब फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगेगा #BanRSS

इस पर आदित्य वर्मा नाम का ट्विटर यूजर लिखते हैं
ये वक्तव्य आज के नही, 1948 में भी आवाज उठी और RSS को बेन किया गया।
आज देश का जवान फिर जागरूक हुआ है,
आवाज एक बार फिर बुलंद होगी। #BanRSS किया जाएगा।ये एक देश के जनजीवन के लिए खतरनाक संगठन है।
जिसका मकसद-विचार नस्ल भेदी है।
आवाज उठाओ मित्रो, एकबार फिर एकत्रित होना होगा।
इस पर Whoashukhan नाम का ट्विटर यूजर लिखते हैं
#RSS_देशकीदुश्मन
अगर कोई चीज किसीभी धर्म,जाति और मानवता के खिलाफ है तो जितनी जल्दी हो सके प्रतिबंध लगादें!यह गुंडागर्दी किसीभी राष्ट्रवादियों द्वारा स्वीकार नहीं कीजाएगी,जो इसतरह के संगठनों का समर्थन करतेहैं उन लोगों को खुद को इंसान होने पर शर्म आनी चाहिए
#BanRSS
इस पर एक और ट्विटर यूजर लिखते हैं
कमाल की बात है….जिन नारंगी छिलकों ने अपने मुख्यालय पर 50 साल तिरंगा नही फहराया,
आज उसी चड्डिधारी गैंग के लोग मुस्लिमों को देशभक्ति का सार्टिफिकेट बाँटने निकले हैं?
#BanRSS
ट्विटर पर #BanRSS ट्रेंड कर रहा है इस पर करीब अब तक 192K ट्वीट किए जा चुके हैं |