केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा टी. की शादी डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट पीए मोहम्मद रियास से होने जा रही है.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहम्मद रियास छात्र नेता हैं और वीणा बेंगलुरु की एक स्टार्टअप फ़र्म की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
मोहम्मद रियास केरल के ही कोझीकोड के रहने वाले हैं और सीपीएम की स्टेट कमेटी के मेंबर हैं.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एक सामान्य समारोह में ये शादी 15 जून को होगी.
वीणा और रियास दोनों की ही ये दूसरी शादी है. पहली शादी से वीणा को एक बेटा है जबकि रियास दो बेटों के पिता हैं.