देश में हर दिन कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. हर रोज 80 हजार से अधिक नए केस आ रहे और 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. जिसके कारण अब भारत कोरोना केसेस के मामले में दूसरे नंबर पर आ चुका है ।
देश में कोरोना के 41 लाख से ज्यादा केस हो गए हैं तो वहीं अब तक 70, 500 से ज्यादा लोगों की कोरोना जान ले चुका है. वही ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 40,91,801 है और 1,25, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वही विश्व का सुपर पावर देश अमेरिका कोरोना के कारण पूरी तरह से नाकाम हो चुका है. कोरोना केसेस के मामले अमेरिका में कोरोना के 62 लाख से ज्यादा केस हैं और 1, 88,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
वही देश में शनिवार को 83 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आते . वहीं, 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक कोरोना पोसिटिव पाए गए थे जबकि 1089 मरीजों की मौत हुई.
भारत में कोरोना के एक्टिव केस 8,60,134 हैं. परन्तु जिस प्रकार देश मे प्रतिदिन 80 हजार से अधिक केस आ रहे है अगर यही स्थिति रही तो भारत अमेरिका को पछाड़ एक नंबर पर होगा. और अगले डेढ़ महीनों में भारत मे 1 करोड़ से भी अधिक केस हो जाएंगे।