प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उनके सहयोगी भारत की तमाम मौजूदा समस्याओं के लिए जवाहरलाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. अपनी ना कामयाबी को छुपाने के लिए हमेशा प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु को जिम्मेदार ठहराते हैं.
दरअसल समाचार चैनल पर कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह और संघ के प्रचारक राकेश सिन्हा में बहस चल रही थी तभी कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा नालायक औलादे हमेशा अपने पूर्वजों को कोसती है क्योंकि वह कुछ नहीं कर पाते हैं. नेहरू जी को कोसने वाले जो आज स्टूडियो में बैठकर कोस रहे हैं अगर नेहरू जी नहीं होते तो आज यह लोग पकौड़ा बनाते मिलते कोई डॉक्टर इंजीनियर और वकील नहीं बन पाते यह लोग.
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह का निशाना सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर था क्योंकि मोदी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को कोसते हैं. पुरखों की विरासत इसका मतलब जो भी पिछली सरकारें थे उनके द्वारा किए गए काम जैसे रेलवे स्टेशन बनाना हवाई अड्डे का निर्माण करना चाहे वह टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ही क्यों ना हो आज ऐसी हालत हो गई है कि मोदी सरकार इन सब कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने जा रही है.
अपनी नाकामयाबी को सेना के पीछे मत छिपाइए.
इससे पहले जब प्रधानमंत्री लेह पहुंचे थे. चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे. पीएम मोदी का ये दौरा अचानक था, जिससे हर कोई चौंक गया. पीएम मोदी के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद रहे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी हकीकत की जानकारी दी. मई महीने से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अपनी नाकामयाबी को सेना के पीछे मत छिपाइए.