प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर और नाम के इस्तेमाल को लेकर बीजेपी और जेडीयू के निशाने पर आए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया है। चिराग ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव प्रचार के लिए मुझे प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने की जरूरत नहीं है। वह मेरे दिल में बसते हैं। मैं उनका हनुमान हूं, मेरा सीना चीर कर देख लें। मोदी के साथ था, हूं और रहूंगा।
यह भी पढ़ें : यूपी: बाराबंकी में दलित युवती का खेत में पड़ा मिला शव, शरीर पर नहीं थे कपड़े
दरअसल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू और भाजपा गठबंधन की सरकार से नाता तोड़ अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बात को लेकर परेशान थे कि कहीं चिराग पासवान की पार्टी पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों से वोट ना मांग ले।
यह भी पढ़ें : TRP Scam : अर्णब गोस्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से किया इनकार, कहा- पहले हाइकोर्ट जाओ
जिस पर चिराग पासवान ने शुक्रवार को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात कर करते हुए कहा कि वे जरा बता दे कि मैंने कहां पर पीएम मोदी का तस्वीर का इस्तेमाल किया है और कौन सा मेरा प्रत्याशी इस्तेमाल कर रहा है, मेरा कोई भी होर्डिंग, पोस्टर, घोषणा पत्र दिखा दीजिए जहां मैंने पीएम मोदी के तस्वीर का इस्तेमाल किया हो।
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोजपा को वोट कटवा पार्टी बता दिया. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाएं. उन्होंने कहा कि लोजपा नेता चुनाव प्रचार में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश चुनाव में 0 पर सिमटेगी BJP, कांग्रेस के खाते में आएगी 28 सीटें, सर्वे
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लोजपा नेता और अमित शाह के बीच चुनाव को लेकर बात हुई थी, उन्होंने कहा कि उनका लोजपा के साथ चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर था, भाजपा जितनी सीटें लोजपा को दे रही थी, वह उससे कहीं अधिक सीटों की मांग कर रहे थे, जिस वजह से यह विवाद बढ़ गया और लोजपा एनडीए गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया।
दरअसल चिराग पासवान लगातार केंद्रीय नेतृत्व मैं बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ कर रहे हैं, जबकि वही वह लगातार नीतीश कुमार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साथ रहे हैं, जिसकी वजह से यह भी कहा जा रहा है कि लोजपा और भाजपा के बीच आंदोलन सांठगांठ है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में BJP नेता का असली चेहरा, वोट के बदले नोट बांट रहे BJP नेता हुए गिरफ़्तार-