बिहार में आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है.

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक़ 25 जून (गुरुवार) शाम साढ़े छह बजे तक मिली जानकारी के अनुसार 83 लोगों की मौत हुई है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ज़िलों से फ़ोन पर मिलने वाली जानकारी के आधार पर यह सूची जारी की है

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सबसे ज़्यादा मौतें गोपालगंज में हुई हैं जहां 13 लोग मारे गए हैं.

बिहार के क़रीब 23 ज़िले में बिजली गिरने से जान-माल का नुक़सान हुआ है. गोपालगंज के बाद मधुबनी और नवादा में 8-8 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा सिवान में छह, भागलपुर में छह, पूर्वी चंपारण में पांच दरभंगा और बांका में पांच-पांच और पश्चिमी चंपारण में 2 लोगों की मौत की ख़बर है.

बिहार सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here