हाथरस में हुई हैवानियत के बाद भी उत्तरप्रदेश में हैवानों के हौसले बुलंद है. उत्तरप्रदेश में लगातार महिलाओं के प्रति अपराध चरम सीमा पर है. वही प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिये तमाम दावे करती हैं. परंतु प्रतिदिन यूपी में घटित हो रही वारदातें योगी सरकार की तमाम दावों की हकीकत बया कर देती है, और राज्य न ही अपराधियों के मन मे कानून का कोई ख़ौफ़ हैं, हाल ही में यूपी के मेरठ से नाबालिग छात्रा के साथ कार में रेप की वारदात सामने आई है।
यह भी पढ़े : बांद्रा कोर्ट ने दिया कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, संप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप
दरअसल घटना मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र की है. जहाँ एक 16 वर्षीय छात्रा करीब पांच बजे अपनी स्कूटी से कराटे सीखने स्कूल स्थित इंस्टिट्यूट जा रही थी, तभी रास्ते मे स्थित रेस्टोरेंट के पास पुलकित सैनी नामक उसका सीनियर खिलाड़ी मिला, जो उसे कार से ले जाने का ऑफर देकर युवती की स्कूटी रेस्टोरेंट के पास ही खड़ी कर युवती को शम्भूनगर गुरुद्वारे के पास एक सुनसान गली में ले जाकर युवती के साथ दरिंदगी की, और बाद में युवती को वही छोड़ फरार हो गया।
यह भी पढ़े : PM मोदी ने नियमों कानूनों को तोड़ अपने उद्योगपति दोस्त अडानी को पहुँचाया करोड़ो का फायदा
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद –
वही छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि वारदात में शामिल कार समेत और आरोपी पुलकित सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं, वही, आरोपी पुलकित का कहना है कि वह भाजपा और गोरक्षा सेवा समिति से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़े : बायकॉट गैंग ने अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘Laxmmi Bomb’ में भी हिन्दू-मुस्लिम का ऐंगल ढूंढ़ लिया है
फॉरेंसिक टीम ने जांच कर की पुष्टि –
छात्रा के साथ हुई हैवानियत को पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी देखकर दंग रह गई, कार की दोनों सीटे खून से सने मिले, वही छात्रा के कपड़े भी खून से लतपत थे. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और परिजनों से तहरीर ली थी. जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र कक्षा 11 में पढ़ती है. जो ताइक्वांडो सीखने के लिए एक क्लब में जाती है. वहीं, उसकी पुलकित सैनी नामक (20 वर्षीय) युवक से दोस्ती हुई थी. जिसके बाद युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ घूमने के लिए राजी किया था।
यह भी पढ़े : चिराग पासवान बोले- पीएम मोदी मेरे दिल में बसते हैं, और मैं उनका हनुमान हूं, सीना चीर के देख लो
बता दें कि उसी दौरान आरोपी ने नाबलिग को अपनी हवस का शिकार बनाया साथ ही, कार में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला. अहम बात यह है कि कार पर बीजेपी का स्टीकर लगा है और आरोपी खुद को गौ रक्षा सेवा समिति का पदाधिकारी बता रहा है। लेकिन, पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपी युवक का ना तो बीजेपी से और ना ही गौ रक्षा सेवा समिति से कोई लेना-देना है. उसने कार में गलत तरीके से स्टिकर लगाए है इसकी भी जांच की जाएगी. फिलहाल, पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.