वैशाली: चुनाव आते ही भाजपा विकास, रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य सबको छोड़ राष्ट्रवाद के मुद्दे को भुनाने में लग जाती है, और जनता भी इसके राष्ट्रवाद के जाल में बड़े आसानी से आ जाती है. ये पहली बार नही है जब भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे को इस तरह चुनावों में हावी कर रही हैं बल्कि यह सिलसिला 2014 से चला आ रहा हैं जैसा मानो की अब देश मे रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य , विकास का मुद्दा ही न हो ।

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत के ट्वीट पर कुणाल कामरा का जवाब, कहा- लाइट यहां गई मगर फ्यूज आपके क्यों उड़ गए

दरसअल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में जिले के महनार में जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में व्यापक जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी सभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, हरिहर सहनी और एनडीए के कई नेता मंच पर मौजूद रहे.

इस दौरान नित्यानंद राय ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की हार हुई तो ये बिहार को कश्मीर बना देगी और सारे आतंकी बिहार में पनाह ले लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में आ गई तो कश्मीर से जिस आतंकवादी का हम सफाया कर रहे हैं, वो बिहार की धरती पर पनाह ले लेंगे.

यह भी पढ़ें : कंगना का किसानों को आतंकवादी कहना पड़ा भारी, कर्नाटक की कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

नित्यानंद ने कहा कि विपक्ष सत्ता पाने के लिए आतंकवादियों और पकिस्तान से भी समझौता कर सकती है. नित्यानंद राय के इस विवादित बयान के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गृह मंत्री का ऐसा बयान देश में गृह युद्ध करा सकती है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के 15 साल का भय दिखाकर 15 साल राज किया अब जनता इनको मौका देने वाली नहीं है, इसीलिए आतंकवादी का भय दिखाकर वोट लेना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नए पैकेज पर बोले पी चिदंबरम कहा- खोदा पहाड़, निकली चुहिया

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री से कहना चाहेंगे कि कैसे नेताओं को आपने गृह मंत्री बना रखा है, जो देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने को उतारू हैं. उनके इस बयान से साबित हो गया कि उन्होंने रिजल्ट से पहले ही अपनी हार मान ली है. अब तक आपने कभी ऐसा नहीं देखा होगा कि जनता को वोट के लिए आतंकवादी का भय दिखाया जा रहा हो.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने लॉन्च की गाय के गोबर की चिप, कहा- ‘मोबाइल का रेडिएशन कम करेगी ये चिप’

मृत्युंजय तिवारी ने ये भी कहा कि भाजपा यही चाहती है और इनका यही यूएसपी भी है. यह अपने राज में हिंदू-मुस्लिम कर उन्माद और दंगा फैला कर राष्ट्रवाद को लाया जाए और फिर हिन्दू मुस्लिम कर वोट पाया जाए. और जनता के वोटों का ध्रुवीकरण किया जाए, लेकिन अब राज्य की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here