मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी जीत के ताल ठोक रहे हैं साथ एक दूसरे के लिए हार की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं जहां बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को 1 सीट भी नहीं मिलेगी वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी की हार का दावा किया है।
यह भी पढ़ें : DM की वीडियो वायरल, किसानों के हक के लिए DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर बीजेपी की हार की भविष्यवाणी सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे उसी दिन तय होगा कि चुनाव में किसका मंगल होगा लेकिन नतीजों से पहले ही सियासी गलियारों में नेता नतीजों की भविष्यवाणी कर रहे हैं ।
जहां पिछले दिनों बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कांग्रेस के जो 15 प्रत्याशी के सूची जारी हुए हैं वह हारने वाले हैं प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस 50-50 हजार वोटों से हारेगी वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी की हार की भविष्यवाणी कर दी है मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया है ।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में BJP नेता का असली चेहरा, वोट के बदले नोट बांट रहे BJP नेता हुए गिरफ़्तार-
ताजा सर्वे ने उड़ाई बीजेपी की नहीं एक भी सीट पर जीत की संभावना नहीं पार्टी ने ट्वीट किया कि सर्वे के अनुसार कांग्रेसी 28 बीजेपी- 0 अन्य – 0 पर सिमेटेगी वहीं दूसरी ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा की जब लोकतंत्र कलंकित होता है जनता खुद मैदान में आकर मोर्चा संभालती है “जनता की जीत होगी”।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कांग्रेस किस सर्वे के आधार पर यह आंकड़ा पेश कर रही है लेकिन पार्टी ने जो दावा किया है उससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई है, बीजेपी की धड़कनें बढ़ गई है इसीलिए तो बीजेपी ने कांग्रेस के ट्वीट पर पलटवार किया है।
यह भी पढ़ें : सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने अर्णब गोस्वामी पर ठोका 200 करोड़ का मानहानि का केस
सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा है वह उसकी आधी सीट भी हासिल नहीं कर पाएगी, अब दोनों दलों के बीच जीत के दावे जोरदार हो रहे हैं लेकिन यह तो नतीजे वाले दिन ही पता चलेगा कि उट किस करवट बैठेगा।