आपको बता दें कि पुलिस और सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर क्यु ना चाहे लाख दावे ही कर ले लेकिन हालात को देखते हुए कानून-व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से सवाल खड़ा होने लगा है.

वही इस ताजा मामला उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मड़ियाव क्षेत्र के छठामील चौराहे की है, जहां पर अपराधियों ने बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे को गोली मार दी और साथ ही फायरिंग करते हुए फरार भी हो गए. बताया ये जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह आयुष मिड़ियांव होकर वापस अपने घर लौट रहा था, उसी वक्त छठा मील के पास अपराधियों ने उस पर गोली चला दी.

मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद आयुष को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वही आयुष को ट्रामा सेंटर में भी भर्ती कराया गया है. वही इस पूरी वारदात के बाद पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है. बता दे कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here