पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का एक और ऑडियो सामने आया है। एकाएक करके वरुण गांधी कई बदजुबानी भरे ऑडियो क्लिप सामने आ रहे हैं। इससे पहले वरुण गांधी का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शख्स को मदद मांगने पर तुम्हारे बाप का नौकर हूं, कहते हुए सुने जा सकते है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अवमानना नोटिस, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब
वहीं अब वरुण गांधी का तीसरा ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने ही पार्टी के नेता को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बीजेपी के ही विधायक संजय गंगवार को ही कुत्ता कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा उस कुत्ते को भी बुला लेना क्योंकि वह मेरे सामने तो भोंकता तक नहीं।
वायरल ऑडियो में बीजेपी सांसद वरुण गांधी और शख्स के बीच बातचीत –
यह भी पढ़ें : Bihar Election : बार बालाओं संग अश्लील डांस कर विवादों में रहने वाले MLA को JDU ने फिर दिया टिकट
वरुण गांधी – सुनिए सुमित जी… मैं आपको बोल रहा हूं आप मेरा नेचर जानते हैं ना मैं अपनी मां की तरह नहीं हूं, मैं दोस्ती और दुश्मनी अंत तक निभाता हूं।
पीड़ित शख्श – आप है बड़े आदमी भाई, हम है छोटे आदमी हैं।
वरुण गांधी – नहीं नही मेरी बात सुनिए… वह मेरी मां तो विएम सिंह, विनोद तिवारी इन सब कुत्तों की तो बर्दाश्त करती थी. लेकिन मैंने तो किसी को बर्दाश्त किया है नहीं… आपने कहा कि संजय गंगवार के साथ मैं मरते दम तक इन मां बेटे को यहां से भगाएंगे.. ठीक है भैया मैं आता हूं और संजय गंगवाल उस कुत्ते को भी बुला लेना.. क्योंकि वह मेरे सामने तो भौकता तक नहीं.. वह तो मेरा जूता उठाने वाला आदमी है।
पीड़ित शख्स – भैया, भैया थोड़ी सी रिक्वेस्ट
वरुण गांधी – और मैं जब आता हूं तो इतना सम्मान आपको दूंगा कि संजय गंगवार और इन कुत्तों को बचा लेना।
पीड़ित शख्स – नहीं नहीं आप गलत कह रहे हैं, हम आपको बहुत सामान देते हैं भाई साहब।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक की सरकार पर फिर सियासी संकट! CM येदियुरप्पा से नाराज है बीजेपी विधायक
वही इससे पहले वाले वायरल ऑडियो को लेकर काफी हंगामा भी हुआ, और विपक्षी नेताओं ने वरुण गांधी के इस बयान की काफी निंदा करते हुए BJP पर हमलावर भी रहे। अब वरुण गांधी में तीसरे ऑडियो सामने आने पर अब BJP की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।