बीजेपी नेता कोरोनावायरस को लेकर बेतुका बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं इनके बयान में तो ना कोई सर है ना कोई पैर. कोई बीजेपी नेता भाभी जी पापड़ खाने की सलाह देता है तो कोई गोमूत्र पीने की सलाह देता है अब बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौपुरिया ने दावा किया कि कीचड़ में बैठकर शंख बजाने से कोरोना भाग जाएगा.

कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही अहम भूमिका निभाती है, ऐसे में इसे बढ़ाने को लेकर अलग-अलग तरह के दावे लोगों की ओर से किए जा रहे हैं। इस बीच भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौपुरिया ने दावा किया है कि मिट्टी लगाकर शंख बजाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और यह कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद कर सकती है।

मिट्टी में योग से बढ़ेगी इम्युनिटी -राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा के सांसद ने दावा किया है कि मिट्टी में बैठने और शंख बचाने से इम्युनिटी बढ़ती है, जोकि कोरोना से लड़ने में सहायक होती है। बता दें कि इससे पहले भाजपा सांसद ने दावा किया था कि शरीर पर मिट्टी लगाकर योग करने से कोरोना का इलाज हो सकता है। सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जून माह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यह बयान दिया था। यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा के नेता ने इस तरह का दावा किया है। इससे पहले भी कई नेता इस तरह के दावे कर चुके हैं।

भाभी जी के पापड़

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पिछले हफ्ते दावा भाभी जी के पापड़ लॉन्च करने का ऐलान किया था, जिसमे उन्होंने दावा किया था कि इसे खाने से इम्युनिटी बढ़ती है जोकि कोरोना से लड़ने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक कंपनी पापड़ बनाने का काम करने जा रही है जोकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना से लड़ने में सहायक साबित होगा। हालांकि अहम बात यह है कि बाद में खुद अर्जुन मेघवाल कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

संक्रमण तेजी से बढ़ रहा

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई हैं। अब देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,61,191 है, जिसमें 6,61,595 सक्रिय मामले, 17,51,556 डिस्चार्ज / विस्थापित मामले और 48,040 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 13 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग गुरुवार को की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here