मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या के लक्ष्मण किला में राजनीतिक नेताओं और अभिनेताओं द्वारा रामलीला जारी है, इस बीच सोशल मीडिया पर रामलीला में अंगद का रोल कर रहे भाजपा नेता मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें मनोज तिवारी बाली का पुत्र अंगद के किरदार में दिख रहे हैं, वहीं रावण का किरदार निभा रहे शहबाज खान से संवाद करते हुए अंग्रेजी का शब्द एक सेकंड-एक सेकंड कहते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
इस वीडियो को देखकर एक यूजर्स ने लिखा- हिंदी का अपमान। मनोज तिवारी तुमसे ये भी ना हो पाएगा।
एक यूजर ने लिखा- यह क्या है 1 सेकंड 1 सेकंड ? इनके टीम का बंदर ? रामलीला है या मजाक ?
एक यूजर ने लिखा है- “ये रामायण अगर गलती से भी किसी और ने बनाई होती तो उसका घर ढहा दिया होता लोगों ने।