बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के नेता रैलियां और जनसंपर्क कर जनता के बीच जा रहे हैं। वही गोपालगंज में तब अफरा तफरी मच गया जब भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह अपने समर्थकों के साथ जनता से जनसंपर्क कर वोट देने की अपील कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया।
Also Read : बीजेपी छोड़ एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे, कहां मेरे पीछे ED लगाई तो मैं सीडी रिलीज कर दूंगा
घटना हरदिया गांव की है जहां भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर जनता के बीच वोट देने के लिए अपील करने पहुंचे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पत्थरों से हमला कर दिया इस दौरान उनके काफिले में शामिल दर्जन भर से ज्यादा बोलेरो व स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई. वही कई कार्यकर्ता घायल भी हुए।
घटना का सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीपीओ थाना इंस्पेक्टर समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने शांति बनाया। वहीं घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह ने आरोप लगाया है कि भविष्य में ऐसी घटना के लिए गोपालगंज प्रशासन और चुनाव आयोग जिम्मेदार होगा।
Also Read : नड्डा बोले- देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं, जो हमारे जवानों को मार गिरा देंगे, इसीलिए NDA को जिताए