पटना : बिहार में चुनावी बिगुल बजने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही हैं. वहीं बीजेपी ने सुशांत सिंह के मौत को अपने राजनीतिक मुद्दा बनाया हुआ है. वहीं बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह ने एक पोस्टर पर एक स्लोगन लांच किया है इसमें लिखा है ना भूले हैं ना भूलने देंगे.
वरुण कुमार सिंह का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने को लेकर वह शुरुआत से आवाज उठाते रहे हैं. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुस्कुराती फोटो गाड़ी में लगाई गई है. फोटो के ऊपर लिखा है जस्टिस फॉर सुशांत और बीच में लिखा है ‘ना भूले हैं! ना भूलने देंगे!!’ इस फोटो पर के बगल में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का भी निशान है और कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, भाजपा बिहार प्रदेश लिखा हुआ है.
जारी पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत का फोटो लगा हुआ है. ऊपर जस्टिस फॉर सुशांत और बीच में लिखा है” ना भूले हैं ना भूलने देंगे “इस फोटो के बगल में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का भी निशान है. और कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा बिहार प्रदेश लिखा हुआ है।
इस मामले में वरुण कुमार सिंह का कहना है कि वह 16 जून सही सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए अभियान चला रहे हैं. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच चल रही है. इसके साथ ही ED और NCB भी मामले की जांच करने में जुटी है.