उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पिछले दिनों बीजेपी विधायक बाबा गोरखनाथ को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने न सिर्फ बीजेपी विधायक बाबा गोरखनाथ को अपशब्द कहे बल्कि उसे गन्ने के खेत से होकर भागने के लिए मजबूर कर दिया। भाजपा विधायक के गन्ने के खेत से होकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

न्यूज 18 के मुताबिक, सोमवार को अयोध्या अंतर्गत धर्मगंज बाजार में मकान के निर्माण को लेकर पंचायत चल रही थी, जिसमें भाजपा नेता और पलिया प्रतापपुर शाह के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह व प्रधानी चुनाव में रनर रहे राम पदार्थ यादव से कहासुनी हुई।

इसके बाद राम पदार्थ यादव ने ग्राम प्रधान जयप्रकाश को गोली मार दी। जयप्रकाश सिंह के गिरने के बाद ही प्रधान समर्थकों में से कोई अज्ञात व्यक्ति राम पदार्थ यादव को भी गोली मार दी। इसके बाद देर शाम ग्राम प्रधान का गांव के ही बाहर अंतिम संस्कार हो रहा था। इसी दौरान भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ वहां पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने अपशब्द कहते हुए उन्हें दौड़ा दिया।

रिपोर्ट की मानें तो लोगों का कहना है कि बाबा गोरखनाथ मृतक प्रधान के विरोधी खेमे का है। इसके अलावा, सांसद लल्लू सिंह के खेमे के लोगों ने विधायक को अंतिम संस्कार कार्यक्रम से भगा दिया। ऐसे में स्थानीय स्तर पर भाजपा के अंतर्कलह को भी इस घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि आपको बता दें कि ये विडियो कुछ महीने पहले की है लेकिन एक बार फिर सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here