सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में एक आदमी महिला के साथ हिंदी गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. जिसमें एक महिला के साथ एक आदमी डांस करता हुआ नजर आ रहा है कभी महिला के कमर पर हाथ देता है तो कभी उसके साथ डांस करता है. और तीसरा कोई वीडियो बना रहा है. जिसे भाजपा नेता गोपाल शर्मा का बताया जा रहा है जो गाना बैकग्राउंड में बज रहा है वह कुछ इस तरह है..

सोह्णी दे नखरे सोह्णे लगदे मैनु
सोह्णी दे नखरे सोह्णे लगदे
सोह्णी दे नखरे… मैनू भी नखरे सोह्णे लगदे तेरे
मैनू भी नखरे सोह्णे लगदे
मैनू भी नखरे…
ओ चार दिन दी जवानी आहाँ आहाँ
ओ बीतें तनहा न राणी आहाँ आहाँ
ओ चार दिन दी जवानी…
ओ प्यार तेरा मेरा कांगा आहाँ आहाँ
ओ सारी आँखों पे दिवानी आहाँ आहाँ
सोह्णी दे नखरे…
ओ कुड़ी नाळ मेरे नचले आहाँ आहाँ
हो मैनू बाहाँ विच कस ले आहाँ आहाँ
ओए कुड़ी नाल मेरे…
आजा इश्का दा कड़ी विच आहाँ आहाँ
हो थोड़ा जी ले, थोड़ा मर ले आहाँ आहाँ
सोह्णी दे नखरे… लिंक पर क्लिक कर वीडियो देख सकते हैं

https://www.facebook.com/aaptaktoday/videos/758829048207254/

फेसबुक पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भाजपा नेता गोपाल शर्मा का बताया जा रहा है. लेकिन कैथल से भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मपाल धर्मपाल शर्मा के नाम से जरूर एक फर्जी अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप वीडियो देख सकते हैं

https://m.facebook.com/groups/2269164073108030?view=permalink&id=3479987388692353

कैथल में भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मपाल शर्मा के नाम से एक फर्जी अश्लील वीडियो को वायरल करने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। फर्जी वीडियो को नेता का नाम लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर कई यूजर इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि किसानों के हित की आवाज उठाते हुए भाजपा नेता. एक फेसबुक यूजर आशु शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कैथल से भाजपा नेता गोपाल शर्मा आगे हम उनकी लिखावट नहीं दिखा सकते हैं इसलिए हमने कुछ हाइड कर दी है.


बता दें कि सोशल मीडिया पर एक 38 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती नग्न अवस्था में बैठी है। वहीं एक पुरुष भी उसके पास बैठा है। उस पुरुष को भाजपा नेता धर्मपाल बताया जा रहा है। दोनों के आगे मेज पर शराब रखी है और रंगरेलियां मनाते नजर आ रहे हैं। एक तीसरा व्यक्ति भी कमरे में मौजूद है, जो इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है।

यह वीडियो नेता धर्मपाल शर्मा के बेटे उमेश शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने शिकायत दी। उन्होंने बताया है कि 12 अगस्त को उन्हें पता चला कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो को वायरल किया जा रहा है, जिसे उसके पिता धर्मपाल शर्मा का बताया जा रहा है। उन्होंने शिकायत में लिखा कि ये साजिश उसके पिता की राजनीतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करने की नियत से की गई है। कैथल सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएचओ अमित कुमार खुद मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Newspolitics.in इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here