बीजेपी नेता बोले पैसा और लड़की सप्लाई करने पर मिलता है बीजेपी में टिकट

लोकसभा चुनाव के दौरान BJP के कई मौजूदा सांसदो का टिकट आलाकमान ने काट दिया था। ऐसे में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने तो चुप्पी साध रखी थे। मगर अपने संसदीय क्षेत्र में अच्छा काम करने का दावा करने वाले सांसद हरिओम पाण्डेय अपना टिकट कटने से इतना नाराज़ हो गए और अपने ही पार्टी पर आरोप लगा दिए थे उन्होंने कहा था पार्टी में टिकट उसी को मिलता है जो पैसा और लड़की सप्लाई करें।

दरअसल अम्बेडकर नगर से सांसद (2014-2019) हरिओम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने एक पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए एक साथ कई खुलासे किये, उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है।

BJP ने पाण्डेय का टिकट काटकर मुकुट विहारी वर्मा को टिकट दिया था. जिससे सांसद जी काफी नाराज हो गए थे.

उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी जिलाध्यक्ष पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। एक लड़की रेप का आरोप लगाकर धरने पर बैठी थी लेकिन पार्टी में सपा-बसपा का बोलबाला है।

इससे पहले चुनाव में बीजेपी की तरफ से हरि ओम पांडे ने 2014 में करीब एक लाख वोटों के साथ जीत हासिल की थी।

Leave a Comment