आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीजेपी से जुड़े पूर्व सरपंच तारिक अहमद मीर को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि मीर आतंकियों की मदद के आरोप में निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह का सहयोगी है|

दविंदर सिंह से पूछताछ में ही मीर का नाम सामने आया था जिसके बाद उसे सोपिया स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तारी के बाद मीर को 7 दिन की रिमांड पर जम्मू ले जाया गया है यहां के अधिकारियों की एक विशेष टीम उससे पूछताछ कर उसके और डीएसपी के संबंधों की जांच करेगी| NIA के मुताबिक निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह के संपर्क में था हालांकि मीर ने इस बात से इनकार किया है कि वह दविंदर सिंह को जानता है लेकिन उसने इस बात को स्वीकार किया है कि वह दविंदर सिंह के साथ पकड़े गए हिजबुल आतंकवादी कमांडर नावेद बाबू को जानता था|

वहीं इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने लिखा-  ‘सोचिए अगर यह ग्राम प्रधान बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी का नेता होता तो IT सेल के तमाम ट्रोल अब तक कितना बवाल मचा चुके होते’

11 जनवरी को जम्मू कश्मीर पुलिस ने डीएसपी दविंदर सिंह को उस समय श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरफ्तार किया था जब वह अपने साथ आतंकी नावेद बाबू रफी अहमद और इरफान अहमद को जम्मू ले जा रहा था| दविंदर सिंह श्रीनगर एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैकिंग विंग में था उसकी गिरफ्तारी के बाद में कई जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तारी की थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here