PATNA : आपको बता दें कि बिहार में अब सिर्फ एक क्लिक पर ही सभी अपराधियों की कुंडली आ जाएगी आपके सामने . वही अब इसके लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर ‘चक्र’ एप का निर्माण किया जा रहा है. इस एप पर सभी अपराधियों की पूरी कुंडली दी जाएगी.
बता दे कि इसमें अपराधियों के सभी अपराध, थानों में दर्ज सभी प्राथमिकी,अपराध का इतिहास साथ ही किस कांड में कितनी बार हुए हैं . कितने मामले में पाया गया है दोषी और साथ ही कितने मामले में है दर्ज हैं, इसको लेकर अब अपराधियों की सारी जानकारी रहेगी.
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक सभी जिलों को इसका निर्देश दिया है कि जेल में आने वाले सभी अपराधियों का डेटा को तैयार करें और फिर उसके बाद इसे चक्र एप पर अपलोड किया जाएगा.
इस बारे में बताते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने ये बताया है कि चक्र एप पर जिलों में सभी अपराधियों का डेटा अपलोड करने का काम शुरू कर दिया गया है.वही इसकी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय कर रहा है. जैस ही सभी जिलों का डेटा एक बार अपलोड हो जाएगा, तभी इसे ऑनलाइन कर दिया जाएगा.
जिसे की अब आम आदमी के साथ साथ पुलिस के लोग भी इस एप से सभी अपराधियों की कुंडली देख सकते हैं. इस एप के माध्यम से पुलिस को अपराध कंट्रोल करने में काफी सुविधा होगा. वही इसके मदद से अब अपराधी सभी थानों से आसानी से ट्रेस हो सकेंगे.