MUZAFFARPUR : आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर एक पत्नी ने अपने ही पति को राशन का सामान लाने घर से बाहर भेजकर अपने आशिक के साथ फरार हो गई. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस देह व्यापार के धंधे का खुलासा करने के लिए छापेमारी कर रही थी. बता दे कि पुलिस को देह व्यापार का मामला तो नहीं मिला, लेकिन एक प्रेमी युगल जरूर मिले. पूछताछ के बाद ही यह पूरे मामले का पता चल पाया.

दरअसल, आपको बता दें कि सकरा पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल मिले. पूछताछ में पुलिस को ये पता चला कि दोनों समस्तीपुर जिले के ही रहने वाले हैं. युवती शादीशुदा है. युवक का उसके पति से अच्छा संबंध था इसलिए वह अक्सर ही उसके घर आता-जाता रहता था. इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होनी शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के प्रेम में पढ़ गए . परिवार के लोगों से छुपकर दोनों आपस में घंटों फोन पर बातें किया करते. युवती का पति जब काम पर घर से बाहर चला जाता था तो युवक किसी बहाने से मिलने घर आ जाया करता था. इस तरह संबंध और भी गहरा होता चला गया. बाद में दोनों ने एक साथ जीवन गुजारने का संकल्प लिया.

बता दे कि इस बीच लॉकडाउन के वजह युवती के पति का काम बंद हो गया. वह घर पर ही रहने लगा. ऐसे में दोनों का एक दूसरे से मिलना-जुलना पूरी तरह से बंद हो गया. हालांकि फोन पर बातचीत होती थी. इस बीच साथ जीवन गुजारने के संकल्प को पूरा करने के लिए दोनों ने वहां से दूर जाने की योजना बनाई. एक ही गांव के होने के वजह से वहां रहकर तो यह संभव नहीं था. प्रेम की नई दुनिया बसाने के लिए यह जरूरी था कि वे वहां से कहीं दूर चले जाएं. इतना दूर कि जहां दोनों में से किसी के स्वजन को इसकी जानकारी न हो सके.

आपको बता दें कि फोन पर ही दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई. इसके मुताबिक युवती ने अपने पति को राशन और साथ ही कुछ अन्य जरूरी सामान लाने के लिए सुबह-सुबह ही भेज दिया. लॉकडाउन के वजह से सीमित समय सीमा के अंदर ही दुकान खोलने की सरकार की घोषणा के कारण वहां भीड़ थी. उसको लाइन में लगना पड़ा. सामान लेने में काफी वक्त लग गया. इस बीच युवती ने अपने प्रेमी को इसकी सूचना दे दी. योजना के मुताबिक जरूरी सामान लेकर वह तैयार थी. युवक के पहुंचते ही वह वहां से फरार हो गई.

आपको बता दें कि इस बारे में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह सकरा थानाध्यक्ष सतीश सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गांव में गलत धंधा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी की गई तो वहां प्रेमी युगल मिले. दोनों समस्तीपुर से भागकर यहां आए हैं. पूछताछ के दौरान दी गई जानकारी के ही आधार पर इनके परिजनों को सूचना दी गई है. उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here