बिहार विधानसभा की तैयारियों में जुटे नीतीश कुमार बुधवार को परसा विधानसभा में तेज प्रताप यादव की पत्नी और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसभा में लोगो ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिस पर नीतीश कुमार आग बबूला हो गए।
यह भी पढ़ें : Bihar Election : बार बालाओं संग अश्लील डांस कर विवादों में रहने वाले MLA को JDU ने फिर दिया टिकट
नीतीश कुमार ने हल्ला करने वाले लोगों से कहा- अगर तुम लोगों को मुझे वोट नहीं देना है तो मत दो पर हल्ला मत करो। इसके साथ ही उन्होंने कहां की तुम जिसके इशारे पर हल्ला करने आए हो उससे उसी का नुकसान होगा। नीतीश कुमार ने तेज प्रताप पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार ऐश्वर्या राय के साथ तेज प्रताप ने दुर्व्यवहार किया वह बहुत ही निंदनीय है।
इतना ही नहीं नीतीश कुमार का पारा तब और ज्यादा गर्म हो गया जब कहने के बाद भी लोग चुप नहीं हुए। जिसके बाद उन्होंने कहा हमको पता नहीं यह बीच में क्या अनाप-शनाप बोल रहे हो। क्या बोल रहे हो जरा अपना हथवा उठाओ.. अपना हाथ उठाओ।
यह भी पढ़ें : मजदूरों को लाने के लिए नीतीश कुमार के पास नहीं थी बसें, अब प्रचार के लिए लगाई सैकड़ों LED लगी गाड़िया
आपको बता दें कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय का विवाह तेज प्रताप से हुआ था, परंतु दोनों के रिश्ते आगे नहीं बढ़ पाया और तालाक का मामला अदालत में है। पिछला विधानसभा चुनाव में चंद्रिका राय ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीता था। परंतु उसके बाद दोनों परिवारों के बीच संबंधों में आए दरार के गाने चंद्रिका राय में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का दामन थाम लिया।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अवमानना नोटिस, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब