ई नीतीश कुमार का विकास है, पटना का विकास है, यही है वो स्मार्ट सिटी जिसके नारे का बाजा बुलन्द करके मोदीजी सत्ता में काबिज हुए है। और यही उस विकास की तस्वीर है जिसको दिखाकर नीतीश बाबू मीडिया में खुद को विकास पुरुष घोषित करवा चुके है। अब इस विकास का फोटो भी देख लीजिए।

विकास इतना गंभीर रूप से किया गया है कि विधायक जी को लोग मुहल्ले में घुसने से पहले ही खदेड़ दे रहे है। लोग सवाल पूछ रहे है, पिछले 15 साल का हिसाब मांग रहे है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है, वीडियो शेयर करके लिखा है है, “BJP विधायक को जनता खदेड़ रही है। 15 वर्षों का विकास तैर रहा है। रविशंकर प्रसाद जी का भी गुणगान हो रहा है। पटना महानगर में वार्ड मेंबर से लेकर सांसद वर्षों से BJP/NDA के है इसलिए पटना की नरक जैसी स्थिति है। जनता को अब सोचना चाहिए। बदहाल व्यवस्था का कोई जवाब है @NitishKumar जी?”

वीडियो में सिक्किम के माननीय राज्यपाल के सुपुत्र और पटना के दिघा विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक संजीव चौरसिया को स्थानीय जनता खदेड़ रही है। बिहार में 15 वर्षों का सुशासनी विकास तैर रहा है। रविशंकर प्रसाद जी का भी गुणगान हो रहा है।

बहरहाल, आप भी अपने क्षेत्र को देख लीजिए। सड़को – नालियों की जो स्थिति है उसकी जांच परख करके रख लीजिए। और जब आपका विधायक सांसद वोट के लिए जीभ लटकाए आपके दरवाजे पर आए तो लेे जाईए उसे उसी नर्क में जहां उसने लाकर आपको छोड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here