बिहार का दरभंगा ज़िला. यहां का एक गांव. 1 जुलाई की सुबह गांव के एक बगीचे में एक नाबालिग लड़की का शव मिला. लड़की 12 साल की थी. दलित समुदाय से आती है. उसी गांव की रहने वाली थी. लड़की के घरवालों को लगता है कि उनकी बेटी का रेप करके हत्या की गई है. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के ऊपर ये आरोप लगाए हैं.

जिस आदमी के ऊपर आरोप लगे हैं वो सेना से रिटायर हुआ फौजी है. नाम अर्जुन मिश्रा है. उसके घर के पीछे के बगीचे से ही लड़की का शव मिला है. गांव में तनाव पसरा हुआ है. लड़की के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी बगीचे में आम लेने गई थी, तभी उसका रेप करके हत्या की गई.

इस मुद्दे पर राजनेताओं ने भी बोलना शुरू कर दिया है. कौन क्या कह रहा है, आगे बताएंगे, लेकिन पहले सभी पक्षों की बातें जान लें-

इंडिया टुडे’ से जुड़े प्रहलाद कुमार ने मामले की कुछ और जानकारी दी. उन्होंने सविता (बदला हुआ नाम) के पिता से बात की. सविता के पिता का कहना है,

1 जुलाई (बुधवार) की सुबह सविता घर से बाहर गई थी. काफी देर तक लौटी नहीं, तो हम उसे खोजने निकले. अर्जुन मिश्रा के घर के पास गए. वो हमें मिला, हमने उनसे पूछा कि क्या वो जानते हैं कि सविता कहां है? उन्होंने हमें चिल्लाकर भगा दिया, लेकिन मैंने देखा कि वो पसीना-पसीना हो रहा था. इसलिए मेरी पत्नी और मैं पीछे के रास्ते से अर्जुन के बगीचे में गए, जो कि उसके घर के पीछे ही था. वहां पत्तों से पूरी तरह पटी हुई हमारी बच्ची की लाश हमें दिखी. उसके गले में निशान था. हाथ में दो आम थे. सलवार का नाड़ा खुला हुआ था. अर्जुन ने ही मेरी बेटी का रेप करके हत्या की है.’

प्रहलाद कुमार ने आगे जानकारी दी कि सविता की लाश मिलने के बाद हंगामा हुआ. सारे गांववाले वहां इकट्ठा हो गए. फिर भीड़ ने अर्जुन के घर में घुसकर भी हंगामा किया.

क्या कहता है आरोपी पक्ष?

आरोपी अर्जुन तो फरार है. उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी है. उस शिकायत के मुताबिक, वो कहती है

आरोपी अर्जुन तो फरार है. उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी है. उस शिकायत के मुताबिक, वो कहती है,

मेरे घर के पीछे आम का बगीचा और खेत है, जिसे जंगली सुअर बर्बाद कर देते हैं. उनसे बचने के लिए हमने नंगे तार का घेरा बनाया था, जिसमें करंट दौड़ता है. 1 जुलाई को सुबह सविता बिना किसी को बताए बगीचे में घुस गई. बिजली की तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. न मुझे और न मेरे पति को इस बात की कोई जानकारी थी. सुबह करीब 7:30 बजे सविता के माता-पिता उसे खोजते हुए आए. मेरे घर के पीछे बगीचे में पहुंचे, तो उन्हें सविता का शव मिला. वो चिल्लाने लगे. गांव के बाकी लोग आ गए. वो लोग हमारे घर में घुसे. तोड़-फोड़ की. कैश और गहने भी चुराए. मुझे और मेरे पति को पीटा. मेरे पति तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. मुझे वो पीटते रहे.

आगे अर्जुन मिश्रा की पत्नी ने बताया कि वो किसी तरह वहां से भागकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. इलाज करवाया, फिर थाने गई, जहां उन्होंने लिखित में ये शिकायत दी.

पुलिस क्या कहती है?

दरभंगा सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) हैं बाबू राम. उनका कहना है कि सविता का रेप हुआ है या नहीं, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मुख्य आरोपी अर्जुन मिश्रा फरार है. उसकी पत्नी की गिरफ्तारी हो गई है. एक तीसरा आरोपी भी है, उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. SSP का कहना है,

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है. रिपोर्ट आने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि FIR में सेक्शुअल असॉल्ट और गला दबाकर हत्या करने के जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें कितनी सच्चाई है. PM रिपोर्ट के बाद ही ये साफ होगा. पहली नज़र में ऐसा लग रहा है कि लड़की के गर्दन पर जलने का जख्म था, ऐसा लगता है कि वहां जो तार लगाया गया था, शायद उस तार को छू जाने से लड़की के गर्दन पर करंट लगा है. उसके बाद मौत हुई. इसको अर्जुन मिश्रा ने पत्नी की मदद से शव को बगीचे में छिपा दिया था.’

अब राजनेताओं की बात

बिहार के जाने-माने नेता और जन अधिकार पार्टी के चीफ पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. ट्वीट किया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष भी कर दिया. लिखा,

‘नीतीश कुमार ऐशगाह में बेड टी ले रहे होंगे, उस समय मैं दरभंगा के पीड़ित परिवार के आंसू पोंछ न्याय दिलाने को प्रयासरत हूं. सुशासन सो रहा है, सेवक जगा हुआ है. लड़की का रेप कर हत्या कर दी गयी है. यह नाकाबिले बर्दाश्त है, हर कीमत पर रेपिस्ट को सजा-ए-मौत मिले.’

इसके अलावा ट्विटर पर लोग सविता की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, न्याय मांग रहे हैं. नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हम तस्वीरें नहीं दिखा सकते, बेहद मार्मिक हैं.

Input- Thelallantop

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here