पश्चिम बंगाल विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी की सीट की संख्या बुधवार को दो नव-निर्वाचित विधायकों के इस्तीफा देने के बाद 75 हो गई है। जगन्नाथ सरकार और निसिथ प्रमाणिक ने आज विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।


हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में जगन्नाथ सरकार को शांतिपुर से चुना गया था, जबकि निशीथ प्रमाणिक ने दिनहाटा से जीत हासिल की थी।



चुनाव ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने जीता, जिसमें मार्च और अप्रैल में आठ चरणों में हुए चुनाव में 292 में से 213 सीटें मिलीं। भाजपा ने 77 सीटें जीती थीं।




शांतिपुर और दिनहाटा की सीट पर अब भारत के चुनाव आयोग द्वारा तय की जाने वाली तारीख को उपचुनावों कराए जाएंगे। नियम पुस्तिका के अनुसार, उप-चुनाव छह महीने के भीतर होना है।


भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव में कुल चार लोकसभा सांसदों को टिकट दिया था, अन्य दो लॉकेट चटर्जी और बाबुल सुप्रियो थे। चटर्जी और सुप्रियो दोनों ही चुनाव हार गए थे और वे भी सांसद के रूप में जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here