आपको बता दें कि Bentley Motors लग्जरी कारों की वजह से दुनियाभर में बहुत ही पॉपुलर है। बेंटली की कारों में हर वो फीचर आपको मिलता है जो कि किसी आम कार में नहीं दिया जाता है।

आपको बता दें कि बेंटली कारों की कीमत करोड़ों में होते है लेकिन अब कंपनी ने ऐसा व्हीकल लॉन्च किया है जिसकी कीमत बस 550 डॉलर यानी कि (40,000 रुपये) है। हालांकि ये कोई कार नहीं हैं बल्कि ये बच्चों का थ्री-व्हील प्रोडक्ट है जिसका की नाम Trike है। हालांकि आपको बता दें कि ये कोई कार नहीं है इसके बावजूद भी ये बेंटली का सबसे सस्ता प्रोडक्ट है।


बता दे कि आपको बता दें कि ट्राइक को 12 महीने या फिर उससे भी ऊपर की उम्र के बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि ट्राइक को स्ट्रोलर से ट्राईसाइकिल में बदला जा सकता है।

आपको बता दें कि स्ट्राइक में Bentley का जाना पहचाना हुआ विंग लोगो दिया गया है। वही इसके हर व्हील में बेंटली का ‘B’ अक्षर बना हुआ है। ये 4 कलर ऑप्शन्स में भी अवेलेबल है। इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दें कि इसमें ग्राहकों को सीट के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग ऑप्शन भी दिया जाता है।


वैसे तो मार्केट में बच्चों के लिए कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं पर अगर आप अपने बच्चे को के लिए एक लग्जरी ब्रांड की ट्राईसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो फिर ट्राइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। हालांकि ये भारत में मिलने वाले कई अन्य किड्स प्रोडक्ट्स से कहीं अधिक महंगा है।


वही अगर Trike की बात करें तो फिर ये 12 अलग-अलग तरह के हाईटेक सेफ्टी और साथ ही फंक्शनैलिटी फीचर्स से लैस है। 12 महीने के बच्चे इस स्ट्रोलर में आसानी से बैठ सकते हैं जिसमें की पेरेंट कंट्रोल्ड मोड भी दिया जाता है। इस मोड की मदद से पेरेंट इस स्ट्रोलर को कंट्रोल कर सकते हैं और साथ ही उसे अपने बच्चे की जरूरत के अनुरूप रख सकते हैं।


बता दे कि इस स्ट्रोलर के फुटरेस्ट को बेहद आसानी से अडजस्ट किया जा सकता है। जैसे जैसे आपका बच्चा बड़ा होता जाएगा आप इसके पुश-बार को भी निकाल सकते हैं। बड़े बच्चों के लिए भी बैक सपोर्ट और साथ ही हार्नेस को हटाया जा सकता है क्योंकि कम उम्र के बच्चों को ही इसकी जरूरत पड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here