देश में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरल को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की चल रही मानव त्रासदी के विनाशकारी में एक भयानक मोड़ देखने को मिला है। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मृत माँ को जगाने की कोशिश कर रहे एक मासूम बच्चे का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ख़बरों के मुताबिक, भूख-प्यास की कमी के कारण मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन आने के कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई थी।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी हुई है और उसे एक कपड़े से ढंका गया है लेकिन उसका मासूम बच्चा उसके ‘कफन’ से खेल रहा है और उसे हटाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जाहिर तौर पर मां उसकी बात नहीं सुन रही। वो मासूम बच्चा इस बात से अनजान कि उसकी माँ ने उसे हमेशा के लिए छोड़ दिया है।
इस वीडियो को बिहार कांग्रेस ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन दृश्य रूह को काँपा देगी माँ की मौत गुजरात से चली ट्रेन में भूख से हो गई। बच्चों को पता ही की माँ अब नही रही। बार-बार माँ को उठाने का प्रयास कर रहे है। कौन जिम्मेदार है इस हत्या का?”
खबरों के मुताबिक, महिला की भीषण गर्मी, भूख और डिहाइड्रेशन के चलते मौत हो गई थी। उनकी मां एक विशेष ट्रेन से यहां आई थीं, लेकिन ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने से कुछ समय पहले ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन ने जिसे सबसे ज्यादा दुख दिए हैं, वो हैं प्रवासी मजदूर और उनकी दुर्दशा खत्म होने का नाम नहीं ले रही.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ही एक ढाई साल के बच्चे की भी मौत हो गई। मृतक बच्चे के परिजन का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण और ट्रेन में खाना-पानी नही मिलने के कारण बच्चे की हालत काफी बिगड़ गई और उसने स्टेशन पर ही दम तोड़ दिया। मां को दूध नहीं उतरा, जिससे कि वो बच्चे को दूध भी नहीं पिला सकी।